भारत की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है

भारत की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है अगर आप भी बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो आज हम आपको इंडिया की टॉप 4 ऐसी बाइक के बारे में बताएँगे जो बाजार में काफी सस्ती हैं. इन बाइक्स के साथ आपको जबरजस्त माइलेज मिलता है. इंडिया किसी भी छेत्र में काफी बड़ा बाजार है इस बाजार में मोबाइल, बाइक हो या कार सभी की काफी डिमांड है. बात करे बाइक्स तो भारत के ज्यादातर लोग कम कीमत में अच्छा माइलेज देने वाली बाइक की तरफ आकर्षित होते हैं. इंडिया में भी कई ऐसी कंपनियां जो बजट ग्राहकों को ध्यान में रखकर बजट बाइक बना रही है इनमें होंडा, बजाज, हीरो, TVS, जैसे ब्रांड्स के नाम शामिल हैं. तो चलिए इन कंपनियों की सस्ती बाइक के बारे में जानते हैं.

भारत की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है

1. बजाज CT 100 (कीमत 32,000 रूपये से लेकर 39,000 रूपये के बीच)

भारत की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है

पहले नंबर पर बजाज की बाइक CT 100 है जो ज्यादा माइलेज देने के लिए जानी जाती है भले यह बाइक स्टाइल के मामले में उतनी अच्छी नहीं है लेकिन फिर भी कम बजट के लोगो को यह अपनी तरफ आकर्षित करती है. इसके लुक को साधारण रखा गया है बात करे इसके परफॉरमेंस और माइलेज की तो कंपनी के दावे के अनुसार यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने के साथ अच्छी परफॉरमेंस भी देती है.

CT 100 की खूबियाँ

  • चलाने में आसान
  • कम कीमत
  • किफायती
  • ज्यादा माइलेज

CT 100 की कमियाँ

  • साधारण लुक्स
  • स्टाइल में कमी

3. TVS स्पोर्ट (कीमत 36,880 रुपये से लेकर 46,000 रूपये के बीच)

भारत की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है

TVS कंपनी की स्पोर्ट बाइक स्टार सिटी के बाद सबसे सस्ती बाइक है. यह बाइक भारतीय बाजार में कितनी लोकप्रिय है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसका विज्ञापन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी करते हैं. अगर आपको कम कीमत में अच्छे लुक्स के साथ ज्यादा माइलेज बाली बाइक चाहिए तो TVS स्पोर्ट आपके लिए अच्छी बाइक साबित हो सकती है. इसके माइलेज की बात करे तो यह 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देती है.

स्पोर्ट की खूबियाँ

  • अच्छा लुक्स
  • ज्यादा माइलेज
  • शानदार परफॉरमेंस

स्पोर्ट की कमियां

  • ज्यादा कीमत

3. बजाज प्लेटिना (कीमत 42,640 रुपये से लेकर 44,653 रूपये के बीच)

भारत की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है

बजाज कम्पनी की प्लेटिना बाइक काफी सालों से भारतीय मार्केट में राज कर रही है 100cc की यह बाइक ज्यादा एवरेज देने के मामले में सबसे आगे हैं. इस बाइक में समय समय पर कई अपडेट किये गए हैं जिससे यह बाइक मार्केट में अपनी पकड़ बनाये रखे. प्लेटिना के नए मॉडल में ज्यादा कम्फर्ट देने का दावा किया जा रहा है. आपने इसे कई बार विज्ञापन पर भी देखा होगा. यह बाइक खराब रास्तों पर भी काफी अच्छी तरह से चलती है. वहीं कंपनी की तरफ से इसका माइलेज 104 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है.

प्लेटिना की खूबियाँ

  • आरामदायक
  • ज्यादा माइलेज

प्लेटिना की कमियां 

  • स्टाइल में कमी
  • ज्यादा कीमत

4. होंडा CD110 (कीमत 44,525 रूपये से लेकर 46,725 रूपये के बीच)

भारत की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है

कुछ साल पहले लांच हुई यह बाइक लोगो को दिलों में जगह बना चुकी है जो लोग डेली बाइक से सफ़र करना चाहते हैं उनके लिए यह बाइक काफी आरामदायक सफ़र का अनुभव करा सकती है. इस बाइक में 110cc का इंजन लगा है जो होंडा की HET तकनीक पर आधारित है. यह बाइक ज्यादा माइलेज देने के साथ अच्छी परफॉरमेंस भी देती है. बात करे इसके माइलेज की तो कंपनी की तरफ से इसका माइलेज 74 किलोमीटर प्रति लीटर का बताया गया है.

CD110 की खूबियाँ

  • अच्छा लुक्स
  • किफायती
  • क्वालिटी

CD110 की कमियां

  • ज्यादा कीमत

तो अब आप जान गए होंगे कि भारत की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है यहाँ हमने इंडिया की टॉप 4 बाइक के बारे में बताया है जो कि मार्केट में भी काफी लोकप्रिय हैं अगर आप कम बजट में अच्छी बाइक लेना चाहते हैं तो ऊपर बताई गयीं किसी भी बाइक को खरीद सकते हैं. ये बाइक सस्ती होने के साथ अच्छा माइलेज और अच्छा परफॉरमेंस भी देती हैं.

इस आर्टिकल को शेयर करें

NetHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

Leave a Comment