भारत की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है: हालही में हॉलीवुड फिल्म अवतार रिलीज़ की गयी है जो देश दुनिया में काफी लोकप्रिय मूवी है इस फिल्म के पहले पार्ट ने करीब 24 हजार करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि इसकी लागत 2 हजार करोड़ के आस पास थी ऐसे में काफी भारतीय फेन भारत की महंगी फिल्मों को जानना चाहते हैं।
भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज हॉलीवुड के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज है एक तरफ जहाँ हॉलीवुड में ज्यादातर फिल्मे साइंस फिक्शन पर आधारित होती है जबकि दूसरी तरफ बॉलीवुड की हर एक फिल्म में आपको एक प्रेम कहानी अवश्य देखने को मिलेगी इसके साथ ही बॉलीवुड में गाने, डांस जैसी सभी चीजों का मिक्स होता है जो हॉलीवुड में आपको बहुत कम देखने को मिलेगा।
अब आपको इंडिया की सबसे महंगी मूवी के बारे में अवश्य जानना चाहिए क्योंकि इससे आप भारतीय सिनेमा और हॉलीवुड की तुलना कर पाएंगे अगर हॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म की बात करें तो इसमें अवतार नहीं बल्कि साल 2011 में आयी मूवी Pirates of the Caribbean: On Stranger Tides है जितना लम्बा इसका नाम है उससे कहीं ज्यादा इसका बजट है इसे 3130 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था।
तो चलिए जानते हैं Bharat Ki Sabse Mahangi Movie Kaun Si Hai बीते कुछ सालों में भारत में भी बड़े बजट की फिल्म बनने लगी हैं लेकिन इनमें अधिकतर मूवी साउथ इंडियन हैं बॉलीवुड अभी भी बड़े बजट की फिल्में बनाने में परहेज कर रहा है जबकि बॉलीवुड की ऑडियंस साउथ इंडियन से अधिक है और इसका कारण हम सभी जानते हैं।
भारत की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है
भारतीय सिनेमा में अधिकतर महंगी फिल्म साउथ इंडिया के सिनेमा से आती है साउथ इंडिया की फिल्मों की लोकप्रियता बाहुबली फिल्म के बाद बढ़ी है बाहुबली भी एक बड़े बजट की फिल्म की थी जिसने बॉक्स ऑफिस में भी धमाल मचाया था वैसे देखा जाए तो ज्यादातर बड़े बजट की भारतीय फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में अच्छा परफॉर्म किया है।
अब तक के भारतीय इतिहास में भारत की सबसे महंगी फिल्म RRR है जिसे 2022 में रिलीज किया गया था इस फिल्म का बजट 550 करोड़ रुपये था जबकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 1200 करोड़ की कमाई की थी RRR को एस. एस राजामौली ने डायरेक्ट किया है ये वहीं डायरेक्टर हैं जिन्होंने बाहुबली फिल्म को भी बनाया था।
RRR फिल्म की कहानी अंगेजों और भारतीय जननायक अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के आस पास घूमती है अल्लूरी सीताराम राजू का जन्म क्षत्रिय परिवार में हुआ था जबकि कोमाराम भीम का जन्म आदिवासी गोंड परिवार में हुआ था इन दोनों क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी फिल्म में अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार साउथ इंडियन एक्टर राम चरण जबकि कोमाराम भीम का किरदार एन. टी. रामा राव जूनियर ने निभाया है।
भारत की 10 सबसे महंगी फिल्म
1 . फिल्म RRR 2022, बजट 550 करोड़ रुपये, कमाई 1200 करोड़ रुपये
2. फिल्म 2.0 2018, बजट 540 करोड़ रुपये, कमाई 625-800 करोड़ रुपये
3. फिल्म ब्रह्मास्त्र 2022, बजट 410 करोड़ रुपये, कमाई 431 करोड़ रुपये
4. फिल्म साहो 2019, बजट 350 करोड़ रुपये, कमाई 419 करोड़ रुपये
5. फिल्म राधे श्याम 2022, बजट 300 करोड़ रुपये, कमाई 150-200 करोड़ रुपये
6. फिल्म बाहुबली 2 द कन्क्लूजन 2017, बजट 250 करोड़ रुपये, कमाई 1810 करोड़ रुपये
7. फिल्म पोनिन सेल्वन 2022, बजट 250 करोड़ रुपये, कमाई 500 करोड़ रुपये
8. फिल्म 83 वन मोर टाइम 2021, बजट 225 करोड़ रुपये, कमाई 193 करोड़ रुपये
9. फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 2018, बजट 200 करोड़ रुपये, कमाई 335 करोड़ रुपये
10. फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी 2019, बजट 200 करोड़ रुपये, कमाई 255 करोड़ रुपये
बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है
आपने भारत की सबसे महंगी फिल्म के बारे में जान लिया गया होगा भारतीय सिनेमा में अलग अलग फिल्म इंडस्ट्रीज हैं जैसे बॉलीवुड, टोलीबुड, भोजपुरी और कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी फिल्में बनाती हैं इनमें सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज बॉलीवुड को माना जाता है।
भारतीय हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा है जिसे साल 2022 में रिलीज किया गया था इसे 410 करोड़ के बजट में बनाया गया था हालाकि यह मूवी बॉक्स ऑफिस में महज 431 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी थी चलिए अब आपको इसकी टॉप 5 लिस्ट बताते हैं।
- फिल्म ब्रह्मास्त्र 2022, बजट 410 करोड़ रुपये, कमाई 431 करोड़ रुपये
- फिल्म 83 2021, बजट 225 करोड़ रुपये, कमाई 193 करोड़ रुपये
- फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 2018, बजट 200 करोड़ रुपये, कमाई 335 करोड़ रुपये
- फिल्म जीरो 2018, बजट 200 करोड़ रुपये, कमाई 191 करोड़ रुपये
- फिल्म पद्मावत 2018, बजट 180 करोड़ रुपये, कमाई 571 करोड़ रुपये
ये भी पढ़े
- अपना IQ लेवल कैसे चेक करें
- भारत को सोने की चिड़िया किसने बनाया था
- रात को पेड़ के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए
- हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया और कब किया था
- दिल्ली भारत की राजधानी कब और कैसे बनी थी
FAQs – India Ki Sabse Mehngi Movie
आरआरआर मूवी की फुल फॉर्म क्या है?
RRR एक शोर्ट नाम है जिसकी फुल फॉर्म Rise Roar Revolt है।
भारत की सबसे फेमस फिल्म कौन सी है?
बाहुबली भारत की सबसे फेमस फिल्म है इस फिल्म की कामयाबी के बाद से भारत में बड़े बजट की फिल्म बननी शुरू हो गयी थी।
दुनिया की सबसे लोकप्रिय फिल्म कौन सी है?
अवतार फिल्म को दुनिया की सबसे लोकप्रिय मूवी मान सकते हैं क्योंकि इसने पूरी दुनिया में 24 हजार करोड़ की कमाई की है जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
बॉलीवुड का सबसे महंगा हीरो कौन है?
शाहरूख खान ने अपनी नई फिल्म के लिए 100 करोड़ की फीस ली है और वर्तमान में वह सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं।
साउथ की सबसे महंगी मूवी कौन सी है?
RRR साउथ के साथ पूरे भारत की महंगी मूवी है RRR के निर्देशक एस. एस राजामौली हैं जो बाहुबली फिल्म बनाने के बाद काफी लोकप्रिय निर्देशक बन गए हैं।
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे Bharat Ki Sabse Mahangi Movie Kaun Si Hai आने वाले समय में आपको और भी महंगी फिल्म देखने को मिलेगी लेकिन भारतीय फिल्म और हॉलीवुड फिल्मों की तुलना करें तो इसमें अभी काफी अंतर है और इसका कारण हम सभी जानते हैं।
हॉलीवुड फिल्मों की फेन फॉलोविंग दुनियाभर में है इस वजह से उनकी फिल्मों को वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया जाता है इसके अलावा उनके प्रोडक्शन हाउस काफी बड़े हैं जिससे वह इतनी बड़े बजट की फिल्म बना पाते हैं अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर अवश्य करें।