WhatsApp पर अपना नंबर कैसे छुपाए सिर्फ 2 स्टेप में

WhatsApp पर अपना नंबर कैसे छुपाए बहुत से लोग इसके बारे में जानना चाहते है क्योंकि इस एप में कई बार लोग अनजान कॉल और मैसेज से परेशान हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में लोग अपना नंबर Hide करने की कोशिश करते है लेकिन जानकारी के आभाव में Number Hide नहीं कर पाते है क्योंकि इस WhatsApp में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जिससे आप अपना मोबाइल नंबर छुपा सके।

WhatsApp पर अपना नंबर कैसे छुपाए

हालाकि इससे जुड़ी इन्टरनेट में कई ट्रिक मौजूद है जो बाकई में काम करती है। अब आप जानना चाहते होंगे कि नंबर छुपाने से चैट कर पाएंगे या नहीं तो आपको बता दे इस ट्रिक में आप नंबर Hide हो जाने के बाद भी किसी से भी चैट कर सकते हैं। इस ट्रिक में आप अपने नंबर को चैट या किसी भी ग्रुप से छुपा सकते हैं और बिना नंबर के चैट भी कर पाएंगे।

हालाकि यह सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह तरीका काम करता है इसके जरिये आप अपने दोस्त या किसी ग्रुप में प्राइवेट तरीके से चैट कर सकते हैं. कोई भी आपके ओरिजिनल नंबर को नहीं देख पायेगा इस तरह आप अनजान कॉल और मैसेज से बच सकते हैं।

यह ट्रिक काफी पॉपुलर है ऐसे में इसे ज्यादातर वहीं लोग यूज़ करते हैं जिन्हें सिर्फ व्हाट्सएप चैट करना होता है और वह नहीं चाहते कोई उन्हें उस नंबर से कॉल करें अगर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपको चाहकर भी कॉल नहीं कर सकता है हम ऐसा क्यों कह रहे हैं यह आपको इस पोस्ट में पता चल जायेगा तो चलिए WhatsApp Par Number Kaise Chupaye इसके बारे में जानते हैं उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा।

WhatsApp पर अपना नंबर कैसे छुपाए

इस ट्रिक में आपको एक एप के जरिये एक International Number मिलेगा जिसे आपको WhatsApp इंस्टाल करते समय वेरीफाई करना होगा। वेरिफिकेशन के लिए आपको Call me का ऑप्शन चुनना है तो ये International Mobile Number कहां मिलेगा और ये सब कैसे करना है चलिए जानते हैं।

सबसे पहले आपको आपको अपने मोबाइल के Play Store में जाना है और वहां Primo या फिर Text Me नाम की एप इनस्टॉल करना है इसे इंस्टाल करने के बाद इसमें आपको साइन अप करना है। इसमें साइन अप करना बहुत आसान है इसमें पहले आपको अपना नाम फिर ईमेल और अपना मोबाइल नंबर डाल देना है इसके बाद साइन अप पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp पर Primo से अपना नंबर कैसे छुपाए

WhatsApp Par Apna Number Kaise Chupaye

साइन अप करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर लिखना है और सबमिट पर क्लिक करना है इसके बाद आपके फोन पर 6 नंबर का एक OTP जायेगा जिसे लिखकर करके आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।

अब आपको यहाँ पर आपको अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करना है तो आपको Add Email Address पर क्लिक करना है और अपना वहीं ईमेल आई डी लिखना है जो आपके मोबाइल में साइन इन हो इसके बाद जब आप ईमेल एड्रेस एंटर करेंगे तो आपकी ईमेल आईडी पर एक मेल आयेगा जिसे ओपन करके Click Here ऑप्शन पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी वेरीफाई कर लेना है।

WhatsApp Par Apna Number Kaise Chupaye

अब आपको Primo एप के लेफ्ट साइड पर क्लिक करने के बाद नीचे नंबर मिलेगा जिसे आपको WhatsApp में यूज करना है। अब आपको नया WhatsApp इंस्टाल करना है यहाँ पर जो नंबर माँगा जायेगा वहां आपको Primo एप में मिले नंबर को लिखना है।

WhatsApp Par Apna Number Kaise Chupaye

WhatsApp में नंबर वेरीफाई करने के लिए call me आप्शन पर क्लिक करे इसके बाद आपके मोबाइल में एक कॉल आएगा जिसमे आपको वेरिफिकेशन कोड बताया जायेगा। इसे आपको WhatsApp में लिख देना है इसके बाद आपका WhatsApp अकाउंट ओपन हो जायेगा।

ये भी पढ़े – Iphone में i का मतलब क्या होता है

इस तरह बिना फोन नंबर के WhastApp Account बनाने के लिए यह सबसे आसान तरीका है आप अपने ओरिजनल नंबर की जगह डुप्लीकेट नंबर यूज करके WhatsApp चला सकते हैं. WhatsApp में आपको वहीं नंबर दिखेगा जो आपको Primo एप में मिला था। इस तरह आप बहुत आसानी से अपना ओरिजिनल नंबर छुपा सकते हैं।

FAQ WhatsApp पर नंबर छुपाने से संबंधित

WhatsApp पर नंबर छुपाने के लिए क्या करें?

अगर आप भी WhatsApp पर अपना नंबर छुपाना चाहते हैं तो Primo या फिर Text Me एप की सहायता ले सकते हैं अगर आप इन्हें यूज़ करते हैं तो कोई भी आपको सिर्फ मैसेज कर पायेगा।

WhatsApp पर नंबर छुपाने का एप Primo कहाँ मिलेगा?

कुछ समय Primo एप को आप आसानी से प्लेस्टोर पर डाउनलोड कर सकते थे लेकिन अब यह एप आपको गूगल प्लेस्टोर पर नहीं मिलेगा इसलिए इसे आपको ब्राउज़र से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp नंबर छुपाने वाले Prime एप का विकल्प क्या है?

चूँकि Primo एप फिलहाल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है ऐसे में आप चाहे तो इसके दूसरे विकल्प Text Me एप का इस्तेमाल कर सकते हैं Primo और Text Me एप का काम करने का प्रोसेस लगभग एक जैसा है।

WhatsApp नंबर छुपाने वाले Text Me एप को डाउनलोड कैसे करें?

हालाकि Primo एप आपको प्लेस्टोर में नहीं मिल रहा है लेकिन Text Me एप को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप को प्लेस्टोर पर 4.3 की शानदार रेटिंग मिली हुई जिससे पता चलता है यह काफी अच्छे से काम कर रहा है।

WhatsApp पर नंबर छुपाने का फायदा क्या है?

अगर आपको WhatsApp पर ज्यादातर स्पैम कॉल आते हैं तो आप इस ट्रिक से अपना नंबर छुपा सकते हैं इसके बाद आपको कोई भी आपके मुख्य नंबर पर स्पैम कॉल नहीं कर पायेगा।

Conclusion

अब आप जान गए होंगे WhatsApp पर अपना नंबर कैसे छुपाए बहुत से लोग अपना नंबर छुपाने के लिए इस ट्रिक का इस्तेमाल कर रहे है। हालाकि इसमें आपको किसी दूसरे इंटरनेशनल नंबर का प्रयोग करना होता है लेकिन यह अपना ओरिजिनल नंबर छुपाने का सबसे आसान तरीका है। इस तरीके को आजमाने के बाद कोई भी आपके ओरिजिनल नंबर को नहीं जान पायेगा और न ही आपको अनजान कॉल या मैसेज करके परेशान कर पायेगा।

इस आर्टिकल को शेयर करें

NetHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

Leave a Comment