Dream11 का मालिक कौन है यह 1 दिन में कितना कमाता है

Dream11 का मालिक कौन है और इस Dream11 को किसने बनाया है नहीं जानते तो आज के पोस्ट में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। जब भी Fantasy Cricket की बात होती है तो इंडिया में सबसे पहला नाम Dream11 का आता है। क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी जानते है। इसकी पॉपुलैरिटी तब और भी बढ़ गयी जब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस विज्ञापन करना शुरू कर दिया था।

Dream11 का मालिक कौन है

हालाकि आज भी बहुत से लोगो को संदेह रहता है कि इसमें अनुमानित क्रिकेट खेलना गैरकानूनी तो नहीं है। इस Dream11 प्लेटफार्म पर संदेह होना लाजमी है क्योंकि इसमें आप पैसे लगाकर क्रिकेट टीम बनाते है। लेकिन आपको बता दे कि भारत सरकार द्वारा एप्रूव्ड प्लेटफार्म है। जिसमे आप बिना किसी संदेह के पैसा लगा सकते हैं चूँकि fantacy क्रिकेट गैरकानूनी नहीं होता है।

ऐसे में अब इंटरनेट में इसके जैसी कई वेबसाइट आ गयी लेकिन उन सभी में ड्रीम11 सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इस प्लेटफार्म के जरिये अगर आपके टीम के प्लेयर सबसे अच्छा प्रदर्शन करते है तो आपके जीतने के चांस ज्यादा होते हैं। वैसे तो इसके विज्ञापन में दिखाया जाता है कि इस व्यक्ति ने इसमें इतने लाख रूपये जीत लिए हैं लेकिन हकीकत इसके उलट है क्योंकि इसमें करोड़ों लोग पार्टिसिपेट करते हैं।

लेकिन इनमें महज टॉप 10 लोगो को ही अच्छा इनाम दिया जाता है तो इस प्लेटफार्म को काफी स्टडी के बाद बनाया गया है क्योंकि इसमें हारने के बाद भी लोग इसे इस्तेमाल करते हैं तो चलिए Dream11 Ka Malik Kaun Hai इसके बारे में जानते हैं उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा।

Dream11 का मालिक कौन है

इसकी शुरुआत महज एक Fantacy क्रिकेट वेबसाइट से हुई थी लेकिन आज यह करोड़ो की कंपनी बन गयी है। वर्तमान समय में महेंद्र सिंह धोनी इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं। आपको बता दे Dream11 कंपनी के मालिक हर्ष जैन और भावित शेठ है। इन दोनों ने मिलकर 2008 में Dream11 को बतौर एक स्टार्टअप के रूप में शुरू किया था काफी कम समय में इनके स्टार्टअप को सक्सेस मिल गयी है। यह बहुत कम समय में काफी लोकप्रिय हो गयी है।

Dream11 किसने बनाया है

जैसा कि हमने आपको बताया कि इसकी शुरुआत एक स्टार्टअप के तौर पर हुई थी। और इस स्टार्टअप की शुरुआत मतलब Dream11 को हर्ष जैन और भावित शेठ ने मिलकर बनाया है और वर्तमान समय में दोनों इसके Owner भी हैं। बता दे इस कंपनी की शुरुआत 2008 में की गयी थी इसके चार बाद यानी 2012 में इन्होने freemium fantasy sports का परिचय कराया था। यह उस दौर में भारत में अपने तरह की एकलौती वेबसाइट थी जो टीम बनाकर जीतने पर पैसे देती थी।

Dream11 का मालिक कौन है

साल 2014 तक कंपनी के 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी ज्यादा रजिस्टर यूजर हो गए थे। जब क्रिकेट फेंस इसके बारे में जानने लगे तो इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती चली गयी थी। साल 2016 में 2 मिलियन रजिस्टर यूजर के साथ यह भारत की नंबर 1 fantasy cricket वेबसाइट बन गयी थी वहीं अब वर्तमान समय में इसके 4 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं।

Dream11 का मतलब क्या होता है

जब इसकी वेबसाइट को बनाया गया था तब इसका केंद्र सिर्फ क्रिकेट था चूँकि क्रिकेट में एक टीम की तरफ से 11 खिलाड़ी खेलते है। इस वजह से इसके नाम पर 11 जोड़ दिया गया था। ड्रीम शब्द का मतलब उन खिलाड़ियों से होता है जिन्हें आप एक मैच में मौजूद 22 प्लेयर से अपनी टीम में 11 प्लेयर सेलेक्ट करते हैं।

Dream11 से जुड़ा विवाद

साल 2017 में Dream11 कंपनी के खिलाफ भारतीय उच्च न्यायालय में मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि ड्रीम 11 गेम खेलने में बेहतर ज्ञान यानी खेलों की नॉलेज, निर्णय और ध्यान शामिल है। इसके अलावा इस वेबसाइट में कौशल के हिसाब से परिणाम आते है ऐसे में इस पर बैन नहीं लगाया जा सकता है। हालाकि भारत के कुछ राज्य के कानून जैसे असम ओडिशा और तेलंगाना में इसे खेलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था।

ये भी पढ़े – दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है

कोर्ट के इस निर्णय के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय के साथ एक चुनौती दायर की गई थी। इस अपील को खारिज कर दिया था निर्णय ने कंपनी को वैधता प्रदान की और उन्हें पूरे देश में अपने संचालन को चलाने की अनुमति दी। इसे कौशल का खेल करार दिए जाने के बावजूद विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी देश के नियामक ग्रे एरिया में काम करती है।

FAQ Dream11 के मालिक से संबंधित

Dream11 की एक दिन की कमाई कितनी है?

आपको बता दे Dream11 की कमाई का मुख्य साधन अपने यूजर से कमीशन का होता है क्योंकि एक मैच में जितने भी पैसे लगाये जाते हैं उनमें से एक निश्चित प्रतिशत का कुछ हिस्सा ड्रीम11 अपने पास रखता है एक अनुमान के मुताबिक ड्रीम11 हर मैच में 10 करोड़ से अधिक कमाता है।

Dream11 एप कहाँ से डाउनलोड करें?

जब भी हमें कोई एप डाउनलोड करना होता है तो हम सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाते हैं और वहां से आसानी से एप को डाउनलोड कर लेते हैं चूँकि Dream11 App प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं है ऐसे में आप इसे इनकी ऑफिसियल वेबसाइट Dream11.com से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या Dream11 से करोड़पति बन सकते हैं?

हाँ यह सत्य है क्योंकि अब तक काफी लोग Dream11 से करोड़ों रूपये जीत चुके हैं अगर आप भी इसमें काफी सारा पैसा जीतना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्रिकेट और खिलाड़ियों की काफी ज्यादा नॉलेज होना चाहिए क्योंकि इसमें आप सिर्फ एक पॉइंट से हार सकते हैं जितनी ज्यादा नॉलेज जीतने के चांस उतने ज्यादा।

क्या Dream11 लीगल है?

बता दे कि उच्च न्यायालय के अनुसार Dream11 एक लीगल प्लेटफार्म है जिसमें आप बिना किसी कानूनी झंझट के इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं काफी समय पहले इस कंपनी पर केस हुआ था जिसे Dream11 ने जीत लिया था।

Dream11 कंपनी की नेटवर्थ कितनी है?

जो कंपनी दिन के करोड़ों रूपये कमाती हैं उसे आप कम नहीं आंक सकते हैं Dream11 का सारा कारोबार खेलों के इर्दगिर्द घूमता है और यह अपने मार्केट की टॉप कंपनी बन गयी है एक अनुमान के मुताबिक इसकी नेटवर्थ 1 बिलियन डॉलर है।

Conclusion

तो अब आप जान गए होंगे कि Dream11 का मालिक कौन है और Dream11 को किसने बनाया है बता दे कि इसमें आप क्रिकेट के अलावा football, basketball, kabaddi और hockey जैसे गेम भी खेल सकते हैं। हालाकि इस प्लेटफार्म में खेलने के लिए खेलों की जानकारी होना बहुत आवश्यक है क्योंकि इस प्लेटफार्म में लोग अपने स्पोर्ट्स नॉलेज के हिसाब से टीम बनाते है। जिस भी यूजर के प्लेयर सबसे अच्छा प्रदर्शन करते है वह ज्वाइन की गयी लीग को जीत जाता है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर अवश्य करें।

इस आर्टिकल को शेयर करें

NetHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

9 thoughts on “Dream11 का मालिक कौन है यह 1 दिन में कितना कमाता है”

Leave a Comment