गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे पता करे

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे पता करे तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं आज भी बहुत से लोग जिन्हें गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में कुछ पता नहीं है. अगर आपके घर में गैस का प्रयोग होता है तो आपको इसके एक्सपायर होने के बारे में भी पता होना चाहिए क्योंकि ये आपकी जिन्दगी से जुड़ा सवाल है. गैस के प्रयोग करने से खाने पकाने में काफी बड़ा बदलाव आया है क्योंकि यह बिना किसी धुंए यानी प्रदूषण के खाने पकाने में मदद करता है. पहले खाना पकाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब देश के ज्यादातर घरों में गैस का प्रयोग किया जा रहा है.

गैस सिलिंडर की एक्सपायरी डेट कैसे पता करे
gas cylinder ki expiry date kaise pata kare

जिस तरह लगभग सभी खाने पीने की चीजों की एक्सपायरी डेट होती है ठीक उसी तरह रसोई में प्रयोग होने वाले सिलेंडर का भी एक्सपायर डेट होता है. अगर इसके अंतिम तारीख निकाल जाए तो सिलेंडर से गैस लीकेज होने का खतरा तथा सिलेंडर के फटने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए आपको हमेशा सिलेंडर की अंतिम तारीख को चेक करके ही इसे लेना चाहिए तो इसकी अंतिम तिथि कैसे पता करते हैं चलिए जानते हैं.

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे पता करे

लगभग सभी गैस सिलेंडर में एक्सपायरी डेट लिखी होती है लेकिन जानकारी के आभाव में बहुत से लोग इस अंतिम तिथि को पहचान नहीं पाते हैं. आपको बता दे कि किसी सिलिंडर की एक्सपायरी डेट सबसे ऊपरी भाग यानी रेगुलेटर के पास तीन पट्टियों में से किसी एक पर लिखी होती है. उदाहरण के तौर पर जैसे B.18, C.19, A.18, D.19 आदि.

पट्टी में पहला अक्षर A B C D में कोई एक होता है जो महीनों को दर्शाता है जबकि अक्षर के बाद के दो गणतीय अंक साल को दर्शाते हैं. कम्पनी ने अक्षर के रूप में साल के 12 महीनों को तीन तीन महीनों में विभाजित किया है.

  • A – जनवरी, फरवरी और मार्च
  • B – अप्रेल, मई और जून
  • C – जुलाई, अगस्त और सितम्बर
  • D – अक्टूम्बर, नवम्बर और दिसंबर

इसका मतलब यह हुआ कि अगर पट्टी में पहला अक्षर A लिखा हुआ है तो वह जनवरी से मार्च तक चलेगा, B लिखा है तो वह अप्रेल से जून तक चलेगा, C लिखा है तो जुलाई से सितम्बर तक चलेगा और यदि D लिखा है तो वह अक्टूम्बर से दिसंबर तक चलेगा.

यदि गैस की टंकी पर B.18 लिखा हुआ है तो इसकी एक्सपायरी डेट जून 2018 होगी, C.19 लिखा हुआ है तो इसकी एक्सपायरी डेट सितम्बर 2019 होगी, A.18 लिखा हुआ है तो इसकी एक्सपायरी डेट मार्च 2018 होगी और यदि टंकी पर D.19 लिखा हुआ है तो इसकी एक्सपायरी डेट दिसंबर 2019 होगी.

तो अब आप जान गए होंगे कि गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे पता करे अगर सिलिंडर में लिखी डेट एक्सपायर हो गयी है तो उसे कभी भी यूज़ नहीं करना चाहिए क्योंकि डेट एक्सपायर होने से टंकी के लीकेज होने का खतरा या फिर टंकी के फटने का खतरा बन जाता है. अगर गलती से आपके पास ऐसी टंकी पहुँच जाती है जिसकी डेट निकल चुकी है तो आपको जितना जल्दी हो सके उसे वापस करके दूसरी टंकी ले लेना चाहिए.

इस आर्टिकल को शेयर करें

NetHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

Leave a Comment