चीटियां एक ही लाइन में क्यों चलती हैं और कितने साल जीवित रहती हैं

चीटियां एक ही लाइन में क्यों चलती हैं आपने अपने घर के आसपास चीटियों को जरुर देखा होगा। यह एक ऐसा जीव है जो हमेशा व्यस्त दिखाई देती है वैसे आपको बता दे कि दुनियाभर में इनकी 12000 से भी अधिक प्रजाति है। आकार में भले ही चींटी 2 से 7 मिलीमीटर होती है लेकिन यह अपने वजन की तुलना में 20 गुना ज्यादा भार उठा सकती है।

चीटियां एक लाइन में क्यों चलती है

चींटी कभी सोती नहीं है क्योंकि इनकी आँखे नहीं होती है अगर इनके इतिहासकाल को देखा जाए तो ऐसा माना जाता है कि चींटी डायनासोर के जमाने से पायी जाती हैं अगर पृथ्वी में मौजूद इनकी संख्या पर नजर डाले तो यह मनुष्य जाती से भी ज्यादा हैं। एक रानी चींटी की उम्र 20 वर्षों तक होती है। यहाँ हम आपको चीटियां से जुड़े ऐसे ही रोचक बाते बताने जा रहे हैं।

हमारी दुनिया में संतुलन बनाये रखने के लिए भगवान ने अलग अलग तरह के जीव बनाये हैं जिनका काम भी अलग अलग होता है ऐसा ही एक जीव चीटीं है जिसे हम अपने बचपन से ही देखते आ रहे हैं हालाकि चींटी सोच नहीं सकती है लेकिन इसके बावजूद वह एक लाइन में चलती हैं तो ऐसा क्यों है चलिए जानते हैं Chitiya Ek Hi Line Me Kyun Chalti Hai उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा।

चीटियां एक ही लाइन में क्यों चलती हैं

आपको बता दे कि चीटियों में कुछ ऐसी ग्रंथियां होती हैं जिनसे फेरोमोन नामक रसायन निकलता है इस रसायन के कारण की चीटियां एक दूसरे के संपर्क में रहती है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि जब रानी चींटी भोजन की तलाश में बाहर निकलती है तो वह फेरोमोन नामक रसायन छोड़ती जाती है बाकि की चींटी उस रसायन को सूंघते हुए एक के पीछे एक चली जाती हैं इस तरह इनकी एक लाइन सी बन जाती है।

चीटियों से जुड़े रोचक तथ्य

1. जब रानी चींटी फेरोसोन बनाना बंद कर देती हैं तो चीटियां किसी दूसरी चींटी को रानी बना लेती हैं।

2. एक रानी चींटी के बच्चों की संख्या हजारों में होती है।

3. रानी चींटी और मेल चींटी के पंख होते हैं जबकि वर्कर चींटियों के पंख नहीं होते हैं।

4. चीटियों के आँख और कान नहीं होते हैं लेकिन वह जमीन के कम्पन्न से शोर का अंदाजा लगा लेती हैं।

5. दुनियाभर में अब तक चीटियों की 12000 प्रजाति खोजी जा चुकी हैं।

6. रानी चींटी 30 साल तक जिन्दा रह सकती है।

7. कुछ चीटियां अपना घौसला बनाकर नहीं रहती है ऐसी चींटी एक स्थान से दूसरे स्थान तक चलती रहती हैं. इन्हें फौजी चींटी कहा जाता है।

8. फौजी चींटी मासाहारी होती हैं यह अपने रास्ते में आने वाले मरे हुए छोटे बड़े जीव को चट कर जाती हैं।

9. चींटी एक सामाजिक प्राणी है जो एक कॉलोनी सी में रहता है इस कॉलोनी में रानी चींटी, मेल फीमेल और बहुत सारी वर्कर चीटियां रहती हैं।

ये भी पढ़े – सूर्य लाल क्यों दिखाई देता है

10. भले चीटियों के आँख कान नहीं होते लेकिन इनके छः पैर और सूंघने की प्रबल क्षमता होती है।

FAQ चीटियों से संबंधित

क्या चीटियां देख सकती हैं?

जी हाँ चीटियां देख सकती हैं इनकी आँखे इनके सिर के दोनों तरफ होती हैं जिनमें छोटे छोटे लेंस होते हैं इन लेंसों की वजह से चीटियां हल्की हरकतों को भी देख सकती हैं।

चीटियां अपना रास्ता कैसे खोजती हैं?

चीटियों के सिर में दो एंटीना लगे होते हैं जिसकी मदद से वह अपना रास्ता खोज पाती हैं इन एंटीनो की मदद से चीटीं काफी दूर तक सूंघ सकती हैं।

क्या चीटियां सांस लेती हैं?

चीटियां हमारी तरह फेफड़ों से सांस नहीं लेती हैं लेकिन इनके शरीर में छोटे छोटे छिद्र होते हैं जिनसे यह ऑक्सीजन लेती हैं और कार्बन डाईऑक्साइड छोड़ती हैं।

चीटियों की सबसे मेहनती जीव क्यों माना जाता है?

दरअसल चीटियां काफी ज्यादा मेहनती होती हैं क्योंकि यह कभी सोती नहीं हैं और जब तक अपना लक्ष्य न प्राप्त करले तब तक यह काम करती रहती हैं एक काम खत्म हो जाने के बाद यह दूसरा काम करने लगती हैं।

चीटियों की आयु कितनी होती है?

एक रानी चीटीं 20 साल तक जिंदा रहती है हालाकि रानी चीटीं की मदद करने वाली वर्कर चीटीं कुछ ही दिन में खत्म हो जाती हैं और इनकी जगह दूसरी चीटीं ले लेती हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि चीटियां एक ही लाइन में क्यों चलती हैं यहाँ हमने आपको चींटी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी शेयर की है उम्मीद करते हैं आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

इस आर्टिकल को शेयर करें

NetHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

Leave a Comment