TikTok फेमस गर्ल संचिता बसु की फिल्म हुई रिलीज़
संचिता बसु बिहार की रहने वाली हैं जिन्होंने हालही में फिल्मों में डेब्यू किया है।
भागलपुर की रहने वाली संचिता बसु का जन्म 24 मार्च 2004 को हुआ था।
साल 2019 से इन्होने TikTok में वीडियो बनाना शुरू किया था।
इंस्टाग्राम में इनके 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
संचिता बसु फिल्मों में काम करने के साथ पढ़ाई भी कर रही है वह फिलहाल 12वीं की छात्र हैं।
संचिता की हाल में ही रिलीज़ हुई फिल्म का नाम 'फर्स्ट डे-फर्स्ट शो' है।
यह फिल्म साउथ सिनेमा के अलावा विदेशों में भी रिलीज़ हुई है।
इनकी फिल्म का प्रमोशन साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी किया है।
संचिता बसु को साउथ के अलावा बॉलीवुड से भी ऑफर मिल रहे हैं।