ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर कैसे करें गाड़ी ट्रांसफर करने की प्रोसेस 2 मिनिट में समझिये

ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर कैसे करें गाड़ी ट्रांसफर करने की प्रोसेस आज के इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात करेंगे पहले के समय जब कोई व्हीकल जैसे कार बाइक या कोई कमर्शियल गाड़ी खरीदते थे तो इसकी अधिकतर प्रक्रिया ऑफलाइन होती थी लेकिन अब इंटरनेट की इस दुनिया में काफी काम ऑनलाइन हो गए हैं। जिनमे RC Transfer की प्रोसेस भी है भारत सरकार ने कुछ समय पहले गाड़ी के ओनरशिप ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन भी पेश किया है इससे आप दफ्तर में लगने वाले समय को बचा सकते हैं।

ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर कैसे करें

अगर आप भी ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े आज के समय में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, इसकी वजह से बहुत से उत्पादों की कीमतों में इजाफा हो जाता है, और इनमें कार व बाइक का महंगा होना भी शामिल है, प्रतिवर्ष कार की कीमतें 5 से 10 प्रतिशत बढ़ जाती हैं।

घरेलू छोटी कार की कीमत 3 लाख से शुरू होती है जो कि एक आम आदमी के लिए बहुत बड़ी रकम है, परंतु बाजार में कुछ ऐसी संस्थाएं भी हैं जो आपको कार खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराती हैं, आप कम से कम डाउन पेमेंट करके कार या बाइक को बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं। परंतु ऐसे भी कुछ लोग हैं जो नई कार को नहीं बल्कि सेकंड हैंड कार को खरीदकर अपने शौक व जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं, ताकि उनका काम कम से कम पैसों में हो जाए, सेकंड हैंड गाड़ी को खरीदना काफी सरल व सस्ता होता है।

लेकिन गाड़ी खरीदने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है जैसे कि आपको उस गाड़ी का Online Rc Transfer करवाना बहुत जरूरी होता है। आपको बता दें कि आप घर बैठे-बैठे Online Rc Transfer करवा सकते हैं, और अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल आपके बहुत ही काम आने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में आपको सभी चीजों के बारे में बताया जाएगा जैसे कि Online RC Transfer Kaise Kare उम्मीद करते हैं यह आपको पसंद आएगा।

Table of Contents

ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर क्या है

जब आप किसी भी सेकंड हैंड गाड़ी को खरीदते हैं तो आपको उस वाहन की Rc यानी Vehicle Ownership को Transfer करवाना होता है, जब तक आप Rc Transfer को अपने नाम नहीं करवा लेते हैं तब तक आप कानूनी तौर पर उस वाहन के मालिक नहीं होते हैं।

पहले के समय में Rc Transfer करवाने में बहुत परेशानियां आती थी, इसकी प्रक्रिया में कई महीने लग जाते थे, लेकिन आज के समय में सरकार के द्वारा नागरिकों को काफी सुविधाएं दी जा रही हैं, आप घर बैठे बैठे Online ही Rc Transfer कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया के बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बता दिया है।

ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर कैसे करें

किसी भी वाहन की Online Rc Transfer करने के लिए एक Process होती है, यह प्रक्रिया सभी वाहनों के लिए same ही होती हैं, तो अगर आप कार की Rc Transfer करवाना चाहें या बाइक की आप निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं – 

1. परिवहन विभाग की सरकारी वेबसाइट ओपन करें

ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर कैसे करें

सबसे पहले आपको Ministry Of Road Transport Highway की आधिकारिक वेबसाइट 

https://parivahan.gov.in/parivahan पर जाना होगा। वेबसाइट पहुंचने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आ जाएगा।

2. इस वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाएं

अब आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा, इसके लिए आप Register बटन पर क्लिक करें, अकाउंट बनाते समय आपको अपना सही नाम दर्ज करना है, चालू मोबाइल नंबर और ईमेल भरनी है, राज्य सेलेक्ट करना है। अकाउंट बना लेने के बना लेने के बाद आपको User Id और Password डालकर लॉगिन करना होगा।

3. अब व्हीकल रजिस्ट्रेशन में जाएँ

जैसे ही आप अपने अकाउंट को लॉगिन कर लेते हैं आपके सामने बहुत से ऑप्शन आ जाएंगे, अब आपको Menu में से Vehicle Registration में जाना है और फिर More के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

4. अपने राज्य को सेलेक्ट करें

अब आपको अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेना है।

5. अब आपको अपना आरसी नंबर टाइप करना है जिसे आप ऑनलाइन ट्रांसफर करना चाहते हैं

अब आपको अपनी गाड़ी का Registration Number दर्ज करना है, और इसके साथ-साथ अपने राज्य को भी सेलेक्ट करना है, आप कौन से RTO Office से प्रक्रिया आगे बढ़ाना चाहते हैं, वह भी दर्ज करें।

6. यहाँ आपको अपनी आरसी से जुड़ा काम चुनना है

अब आपको Services के सेक्शन में जाकर Rc Related Services को सेलेक्ट करना है, और फिर Apply For Transfer Of Ownership Change Of Address के विकल्प पर क्लिक करना है।

8. आरसी नंबर और चेसिस नंबर को एंटर करने के बाद OTP सबमिट करिए

अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, इसके अंदर आपको गाड़ी का Registration Number और Chassis Number दर्ज करना होगा, और फिर आपके नंबर पर OTP आएगा, उस ओटीपी को दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करें।

8. फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर आपको Transfer Of Ownership पर क्लिक करना है और फिर मांगी गई सारी जानकारी को दर्ज करना होगा और फिर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको अपने वाहन की सारी जानकारी ध्यान से भरनी है क्योंकि बादमें आप इसे बदल नहीं पाएंगे, डिटेल्स भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।

9. यहाँ आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा जिसे आपको नोट कर लेना है

अब आपको एक Application Number मिल जाएगा, जिसे आपको संभाल कर रखना है।

10. पेमेंट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकलवा लें

अब आपको Payment करनी है, और RTO Office से Appointment Date ले लेनी है, ध्यान रहे कि RTO Office में आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर जाना है, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। फीस जमा करने के बाद आपको फॉर्म 29 और फॉर्म 30 का प्रिंट निकलवा लेना है, इनके ऊपर गाड़ी खरीदने और बेचने वाले दोनों के ही साइन होते हैं, RTO Office में इन दस्तावेजों को Buyer या Seller में से कोई भी जमा करवा सकता है।

RTO Office के Officers के द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी, और अगर वह सही पाए जाते हैं तो कुछ समय बाद Buyer के नाम पर Rc Transfer कर दी जाती है, और कानूनी तौर पर वह उस गाड़ी का मालिक बन जाता है।

ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर यह इतना जरूरी क्यों होता है

ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करवाने का काम बहुत आसान होता है, लेकिन कुछ लोगों को यह काम बहुत ही मुश्किल भरा लगता है, ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी गाड़ियों को बिना Rc Transfer करवाए ही बेच देते हैं, और बाद में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।

इसलिए अगर आप किसी गाड़ी को खरीदने जा रहे हैं तो आपको Online Rc Transfer अवश्य करवाना चाहिए, जो लोग ऐसा सोचते हैं कि Rc Transfer के बिना भी काम चल सकता है, तो उनके लिए एक उदाहरण

मान लीजिए आपने किसी गाड़ी को बेचा है, और आपने उस गाड़ी का Rc Transfer भी नहीं किया है, कुछ समय बाद उस गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है, तो उस गाड़ी की जिम्मेदारी आप पर ही आएगी, क्योंकि कानूनी तौर पर गाड़ी के मालिक आप ही होंगे।

अगर आपके द्वारा बेची गई गाड़ी का चालान कट जाता है और उसका ड्राइवर चालान नहीं भरता है तो उस स्थिति में भी आपको ही चालान भरना होगा। गाड़ी के साथ इस तरह की कोई भी परेशानी आती है तो सबसे पहले आप पर ही जिम्मेदारी आएगी, इसलिए आप जिस भी व्यक्ति को गाड़ी बेचें उसे Rc Transfer करके अवश्य दें।

ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करने के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आपने कोई सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी है और आप गाड़ी का Online Rc Transfer करवाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी उसकी जानकारी हमने नीचे प्रदान कर दी है।

  • फॉर्म 29
  • फॉर्म 30
  • Rc (Registration Certificate)
  • Pollution Certificate (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र)
  • Insurance Policy
  • Pan Card (अगर गाड़ी बेचने या खरीदने वालों में किसी के पास भी पैन कार्ड नहीं है तो फॉर्म 60 भरें।
  • गाड़ी खरीदने वाले का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • कर निकासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • गाड़ी खरीदने वाले का जन्म प्रमाण पत्र
  • एनओसी जैसे दस्तावेज भी लगा सकते हैं।
  • इंजन नंबर का पेंसिल प्रिंट

गाड़ी ट्रांसफर करने से पहले पहले इन बातों का ध्यान रखें

1. गाड़ी के पेपर अवश्य चेक करें

कोई सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने से पहले आपको गाड़ी के पेपर्स को अवश्य चेक कर लेना चाहिए, यह काम ज्यादा मुश्किल भी नहीं है, सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान कर रखी है। आजकल ऐसे बहुत से लोग हैं जो गाड़ी के नकली दस्तावेज बनाकर गाड़ी को बेचते हैं, इसलिए आपको गाड़ी खरीदने समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है, आपको गाड़ी बेचने वाले के बारे में सारी जानकारी जुटा लेनी है, ताकि आगे चलकर आपको कोई परेशानी न आए।

2. गाड़ी की कंडीशन जांचें

सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले आपको उसकी कंडीशन को अच्छे से जांच लेना चाहिए, अगर मुमकिन हो तो एक अच्छे मैकेनिक को बुलाकर वाहन की जांच करवाएं, वह मैकेनिक आपको उस गाड़ी की स्थिति के बारे में अच्छे से बता देगा। आमतौर पर 1 से 2 साल पुरानी गाड़ियों की कीमत 20 से 30 प्रतिशत कम हो जाती है, इसलिए उस गाड़ी की स्थिति को अच्छे से जांच लेना चाहिए ताकि आपको कोई घाटा न हो।

ये भी पढ़े – कार इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें 2 मिनिट में समझिये पूरी प्रक्रिया

3. देखें कोई चालान बाकी है या नहीं

सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने से पहले यह चेक करना भी बहुत ही जरूरी होता है कि उस गाड़ी का कोई चालान बाकी है या नहीं, इस बारे में जानने के लिए आप ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं। यह काम बेहद ही आसान है, आपको बस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है, और उसके बाद आपको गाड़ी के चालान संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।

FAQ ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करने से संबंधित

ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करने के लिए कितना खर्चा आता है?

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दर्ज करवाने के बाद आपको फॉर्म 29 और फॉर्म 30 भरना होगा, दोनों फॉर्म के अंदर ध्यान से डिटेल्स भरें, क्योंकि जो डिटेल्स आप यहां भरेंगे वही डिटेल्स आपकी Rc Book पर दिखाई देगी, आपको बता दें कि दिल्ली में Rc Transfer Fees ₹500 है।

ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है?

अगर आप अपनी गाड़ी का Online Rc Transfer करवाते हैं तो इस प्रक्रिया को पूरा होने में 15 दिन का समय लगेगा, और अगर आप Rc Transfer के लिए Offline का विकल्प चुनें हैं तो 30 दिन के अंदर Rc Transfer कर दी जाएगी।

कार की आरसी को ऑनलाइन अपने नाम कैसे करें?

अगर आप कार को अपने नाम करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Rc Transfer करना होगा, और इसकी प्रक्रिया के बारे में हमने आपको ऊपर विस्तार से बता दिया है। Online Rc Transfer Process को आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा करना होता है, जब आप यह प्रक्रिया पूरी कर देंगे तो 14 working days के अंदर कार का Online Rc Transfer हो जाएगा।

ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं?

सबसे पहले आपको एक फॉर्म की जरुरत पड़ेगी जो आपको परिवहन की वेबसाइट में मिल जायेगा इसके बाद बेसिक दस्तावेज जैसे आरसी की ओरिजिनल कॉपी, आधार कार्ड, सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज़ के फोटो आदि।

ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर में हाइपोथेकेशन टर्मिनेटेड क्या होता है?

ओनरशिप ट्रांसफर करते समय गाड़ी Hypothecation Terminated होनी चाहिए, यह एक ऐसी प्रोसेस होती है जिसमें आप अपनी गाड़ी को बैंक के पास गिरवी रखते हो जब तक आप लोन नही चुका देते। अगर गाड़ी Hypothecation Terminated नहीं है तो आपका Online Rc Transfer नहीं होगा, इसके लिए आपको फॉर्म नंबर 35 को भरना है, और फिर अपने फाइनेंसर से स्टैंप लगावाकर हस्ताक्षर करवाने होते हैं, तभी आपकी गाड़ी का ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर हो पाएगा।

Conclusion

इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि ऑनलाइन आरसी ट्रांसफर कैसे करें इसके साथ साथ हमने यह भी जाना कि Online Rc Transfer क्या है इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं आदि। अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी समझ नहीं आया है, या आप कोई और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, या हमारे लिए आपके पास कोई और सुझाव है, तो आप आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अपनी राय दे सकते हैं। आज के लिए इतना काफी है, जल्द ही मिलते हैं, किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक के साथ।

इस आर्टिकल को शेयर करें

NetHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

Leave a Comment