iPhone Me i Ka Kya Matlab Hai – एप्पल टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है इसके सभी प्रोडक्ट काफी प्रीमियम है जिन्हें लगभग सभी लोग खरीदना चाहते हैं। हालाकि इसके प्रोडक्ट महंगे होने की वजह से बहुत से लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट खरीद नहीं पाते है यहाँ बात हो रही है iphone की जो एक स्टेटस सिम्बल सा बन गया है।
लगभग सभी अमीर लोगो के पास आपको आईफोन देखने को मिल जायेगा क्योंकि एप्पल के इन आईफोन को रखने से प्रीमियम फील आती है लेकिन इसका दूसरा पहलु ये भी है कि काफी लोग iPhone को शोऑफ के लिए खरीदते हैं।
वैसे इस कंपनी में कई ऐसी चीजें हैं जो सोचने पर मजबूर कर देती है जैसे iPhone Ka Full Form Kya Hai स्मार्टफोन के अलावा एप्पल के लगभग सभी प्रोडक्ट में आपको i देखने को मिल जायेगा जैसे iMac, iOS, iPad आदि। अगर आप इस बारे में कुछ नहीं जानते तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
एप्पल कंपनी शुरू से ही इनोवेट आईडिया को लेकर मार्केट में एंट्री करती है और आज इनका इनोवेट आइडिया इनको दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार कर रहा है तो चलिए जानते हैं iPhone में i का मतलब क्या है उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।
iPhone में i का मतलब क्या होता है
जब कंपनी ने अपना पहला मोबाइल बनाया था तब उसे iPhone नाम दिया था iphone में i का मतलब Internet होता है जब साल 1998 में स्टीव जॉब्स ने iMac उतारा था तब किसी रिपोर्टर ने iMac में i का मतलब पूछा था तब इसका जबाव देते हुए स्टीव जॉब्स ने बताया कि i का मतलब Internet है।
उस समय लोगो के लिए इन्टरनेट एक नई चीज थी और बहुत कम लोगो तक इन्टरनेट की पहुँच थी। स्टीव जॉब्स के iMac लाने के पीछे भी यही कारण था कि इन्टरनेट पर तेजी से काम किया जा सके और लगभग सभी लोगो तक इन्टरनेट की पहुँच हो।
उस समय अपनी प्रेजेंटेशन देते समय स्टीव जॉब्स ने बताया था कि iMac मैकिनटोश पर आधारित है जो इन्टरनेट पर बहुत तेजी से काम कर सकता है। iMac ऐसा कंप्यूटर था जो लोगो को इन्टरनेट से जोड़ता था उस समय i को मार्केटिंग के लिए लगाया गया था ताकि लोग जान सके कि एप्पल के iMac कंप्यूटर में लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस मार्केटिंग में एप्पल कंपनी इतनी सफल हुई की आज के समय भी एप्पल के कई प्रोडक्ट के नाम के आगे i का इस्तेमाल किया जा रहा है हालाकि बदलते हुए समय के साथ i के कई और मतलब सामने निकलकर आये हैं जो इस प्रकार हैं information, individual, instruct, inform, और inspire आदि।
Apple का सबसे सस्ता iPhone कौन सा है
एप्पल के सभी प्रोडक्ट काफी महंगे होते हैं इसकी वजह से हर कोई इनके प्रोडक्ट अफोर्ड नहीं कर सकता है जहाँ तक इनके मोबाइल की बात करे तो एप्पल का सबसे सस्ता मोबाइल आईफोन SE है जिसकी ऑफिसियल कीमत 45 हजार के करीब रखी गयी है।
हालाकि फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साईट में आपको iPhone SE लगभग 35,490 रुपये की कीमत में मिल जायेगा लेकिन काफी लोगो के लिए अभी भी महंगा है क्योंकि इतनी कीमत में 3 अच्छे एंड्राइड मोबाइल आ जायेंगे चलिए अब इसके स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
- 128 GB ROM
- 11.94 cm (4.7 inch) Retina HD Display
- 12MP Rear Camera | 7MP Front Camera
- A13 Bionic Chip with 3rd Gen Neural Engine Processor
- Water and Dust Resistant (1 meter for Upto 30 minutes, IP67)
- Fast Charge Capable
- Wireless charging
ये भी पढ़े
- भारत को सोने की चिड़िया कौन se राजा ने बनाया था
- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल कौन सा है
- एशिया महाद्वीप में कितने देश हैं
- दुनिया के सात महाद्वीप के नाम जानिये
FAQs – iPhone Full Form in Hindi
iPhone की फुल फॉर्म क्या होती है?
एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स के मुताबिक में iPhone में i की फुल फॉर्म Internet है एप्पल के काफी प्रोडक्ट के नाम में आपको i देखने को मिल जायेगा।
iPhone और फोन में क्या अंतर होता है?
दरअसल आईफोन को सिर्फ एप्पल कंपनी बनाती है जिसमें इनका खुद का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर होता है लेकिन फोन बनाने वाली कंपनियां काफी है।
iPhone दुनियाभर में लोकप्रिय क्यों है?
एप्पल कंपनी अपने महंगे प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है लेकिन इनके प्रोडक्ट महंगे होने के साथ क्वालिटी में काफी अच्छे होते हैं इसलिए हर कोई इनके प्रोडक्ट खरीदना चाहता है iPhone अपनी क्वालिटी और एक्सपेंसिव के लिए दुनियाभर में जाना जाता है।
iPhone एंड्राइड से बेहतर क्यों है?
लगभग सभी अमीर लोग iPhone का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसे हैक करना बहुत मुस्किल है जबकि एंड्राइड मोबाइल आये दिन हैक होते रहते हैं ऐसे में सुरक्षा कारणों के चलते आईफोन एंड्राइड से बेहतर है।
सबसे छोटा iPhone कौन सा है?
एप्पल कंपनी का सबसे छोटा मोबाइल iPhone SE है जिसमें 4.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है और यह सबसे सस्ता आईफोन भी है।
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि iPhone में i का मतलब जब एप्पल ने अपना पहला प्रोडक्ट लांच किया था तब नाम के आगे जुड़े i का मलतब इन्टरनेट से माना जा रहा था लेकिन आज के समय इसके कई मतलब देखे जा रहे हैं हालाकि अभी भी i का मतलब यहां पूरी तरह से साफ नहीं होता है।
स्टीव जॉब्स के बयान की माने तो आईफोन में i का मीनिंग इन्टरनेट ही होता है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर अवश्य करें।