Instagram पर Username कैसे चेंज करे

इस लेख में हम आपको Instagram पर Username कैसे चेंज करे इसके बारे में बताएँगे। आज सोशल मीडिया का काफी ज्यादा यूज हो रहा है। जिसमे Instagram एक उभरती हुई सोशल मीडिया साईट है। इस साईट और App में फोटो और वीडियो शेयर किये जाते हैं। आपको बता दे कि Instagram को बड़े सेलेब्रिटी भी यूज करते हैं इस एप के द्वारा सेलेब्रिटी अपने डेली लाइफ से जुड़ी जानकारियां शेयर करते हैं। यही वजह है इसके App को फॉलो करने वाले लोगो की संख्या काफी अधिक है। सोशल मीडिया साइट्स में इन्स्टाग्राम काफी पॉपुलर App है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट का उपयोग करने वाले ज्यादातर लोग करते हैं।

Instagram पर Username कैसे चेंज करे

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Instagram को साल 2010 में लांच किया गया था। यह सोशल साईट कम समय में काफी पॉपुलर हो गयी थी। इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए साल 2012 में फेसबुक ने इसके क्रिएटर को 1 बिलियन US Dollar देकर खरीद लिया था। इस तरह अब इस साईट और इसके अप्प के मालिक फेसबुक को बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग हैं

Instagram पर Username कैसे चेंज करे

जब भी हम किसी साईट में अकाउंट बनाते है तो अकाउंट बनाते समय हम कुछ भी नाम रख देते हैं। जैसे Username यह आपके अकाउंट की पहचान होता है लेकिन जब आप अकाउंट क्रिएट करते हैं तो साईट के सुझाव के अनुसार हम अपना यूजरनाम बना लेते हैं। हालाकि कुछ साईट में आपको यूजरनाम चेंज करने का ऑप्शन नहीं मिलता लेकिन जहां instagram की बात करे तो इसमें आप Username Change कर सकते है।

यदि आपने जल्दबाजी में पहले कुछ भी यूजरनाम रख लिया था तो आप उसे बदल भी सकते हैं। बहुत से लोगो को इस तरह की छोटी छोटी चीजे पता नहीं होती है। यदि आप भी जानना चाहते है कि instagram Username कैसे बदले तो इस पोस्ट में आपको इसी की जानकारी दी जा रही है। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप बहुत आसानी से अपना Instagram का यूजरनाम चेंज कर सकते हैं।

तो सबसे पहले आपको अपना Instagram का App ओपन करना है। इसके बाद अपनी प्रोफाइल में जाए जैसा इमेज में दिखाया गया है। अब Edit Profile पर क्लिक करे इससे एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अकाउंट और यूजरनाम का ऑप्शन दिखाई देगा यहां से आप अपना यूजरनाम बदल सकते है।

Instagram पर Username कैसे चेंज करे

जब भी आप अपना नया यूजरनाम एंटर करे तो आपका Username यूनिक होना चाहिए। मतलब आपके द्वारा लिखा गया नया यूजरनाम पहले से किसी दूसरे यूजर ने नहीं ले रखा हो। अगर ऐसा है तो आपको कोई दूसरा यूजरनाम चुनना होगा। अगर आप अपने instagram अकाउंट को किसी ब्राउज़र में चलाते है तो आपको ब्राउजर में यूजरनाम चेंज करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है।

Instagram पर Username कैसे चेंज करे

सबसे पहले इन्स्ताग्राम की वेबसाइट में अपने अकाउंट से लॉग इन करे। इसके बाद अपने प्रोफाइल में जाए प्रोफाइल में जाने के बाद आपको Edit Profile पर क्लिक करना है। अप्प की तरह यहाँ भी आपको अकाउंट का नाम और यूजरनाम दिखाई देगा। अगर आप यूजरनाम बदलना चाहते है तो आपको इसके स्थान पर कोई नया और यूनिक Username लिखना है। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे आपका Username चेंज हो जायेगा।

तो अब आप जान गए होंगे कि Instagram पर Username कैसे चेंज करे ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप बहुत आसानी से अपना यूजरनाम बदल सकते है। मोबाइल अप्प और कंप्यूटर का तरीका लगभग एक जैसा ही है। दोनों में आपको प्रोफाइल में जाने की जरुरत होती है। प्रोफाइल को एडिट करने पर आप अपना अकाउंट का नाम और यूजरनाम बदल सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े –

इस आर्टिकल को शेयर करें

NetHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

3 thoughts on “Instagram पर Username कैसे चेंज करे”

  1. मुझे इंस्टाग्राम का यूजर नाम बदलना है

    Reply
  2. में अपना इंस्टाग्राम पर यूजरनेम जैसी जानकारी अपडेट केसे करू।

    Reply

Leave a Comment