आज हम आपको Facebook पर Online Hide कैसे करे इसके बारे में बताने जा रहे है. हम सभी जानते हैं कि Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क साईट है जिसमें हर दिन करोड़ो मैसेज सेंड और रिसीव किये जाते हैं. इस साईट के कई ऐसे फीचर हैं जो इसे बाकि सोशल साईट से इसे अलग बनाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फेसबुक को 2004 में लांच किया गया था तब इसकी टक्कर का कोई सा भी सोशल नेटवर्क साईट नहीं था ऐसे में इसे दुनिया का सबसे पुराना सोशल साईट भी कह सकते हैं. आज के समय इसके साईट में प्रतिदिन दो करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर हैं. वैसे जब आप इस पर लॉग इन करते हैं तो आपको फ्रेंड को पता चल जाता है कि आप ऑनलाइन हो गए हैं ऐसे में यदि आप चाहते है कि आपके Online Status को कोई भी न देख पाए तो आज हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं अगर आप नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप facebook पर Last seen (Online) hide कर सकते हैं तो ये कैसे करना है चलिए जानते हैं.
Facebook पर Online Hide कैसे करे
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि जब भी आप फेसबुक पर लॉग इन करते हैं तो आपके फ्रेंड को पता चल जाता है कि आप Online हो गए हैं ऐसे में वह आपसे चैट करने की कोशिश करते हैं अगर आप लॉगआउट यानी फेसबुक बंद कर देते है तो आपके फ्रेंड को Last Seen के जरिये पता चल जाता है आप कब ऑनलाइन हुए थे. अगर आप अपने फ्रेंड को Online होते हुए भी Offline दिखना चाहते हैं तो आज हम आपको इसका बहुत आसान तरीका बताने जा रहे हैं. चूँकि फेसबुक अलग अलग डिवाइस में अलग अलग तरह से चलता है इसलिए यहाँ हम आपको कंप्यूटर, मोबाइल एप या मैसेंजर एप तीनों के तरीके बताने जा रहे हैं.
कंप्यूटर में Online Hide कैसे करे
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप या PC में लॉग इन करे.
2. इसके बाद Chat ऑप्शन में जाए यहाँ आपको आपके कौन कौन से फ्रेंड ऑनलाइन है वह दिखाई देंगे आपको सबसे नीचे Search के पास दिए सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा इमेज में दिख रहा है.
3. सेटिंग पर क्लिक करते ही आपके सामने चैट से जुड़ी सभी सेटिंग दिखाई देंगी. अगर Online होते हुए भी Offline दिखना चाहते हैं तो आपको Turn off Active Status पर क्लिक करना है.
4. यहाँ आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपसे पूछा जाता है कि आप किसी एक को ऑफलाइन दिखाना चाहते हैं या फिर सभी फ्रेंड्स को ऑफलाइन दिखना चाहते हैं.
अगर सभी को ऑफलाइन दिखना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑप्शन Turn off Active Status for all Contacts पर क्लिक कर देना है. लेकिन अगर आप एक या एक से ज्यादा व्यक्ति को ऑफलाइन दिखना चाहते हैं अगले दो ऑप्शन चुन सकते हैं.
मोबाइल में Online Hide कैसे करे
1. अगर आप फेसबुक चलाने के लिए इसके एप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको इसके एप में लॉग इन होना है.
2. इसके बाद सबसे ऊपर राईट साइड में तीन लाइन पर क्लिक करे.
3. यहाँ आपको कई तरह की सेटिंग दिखाई देंगी आपको Setting and Privacy पर जाना है. इसके बाद एक और Setting पर जाये जैसे इमेज में बताया गया है.
4. इसके बाद नया पेज ओपन होगा इसमें आपको थोड़ा नीचे जाना है यहाँ आपको Active Status का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके इसे आपको ऑफ कर देना है इसके बाद आपको कोई भी ऑनलाइन नहीं देख पायेगा.
Messenger पर Online Hide कैसे करे
1. इस एप में Online Status को Offline करने का तरीका बहुत आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक के Messenger एप में जाना है.
2. यहाँ आपको इसके होमस्क्रीन पर जाना है जैसे इमेज में बताया गया है.
3. इसके बाद सबसे ऊपर राईट साइड में आपको आपकी प्रोफाइल पिक्चर दिखेगी आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है.
4. यहाँ आप अपनी प्रोफाइल पर पहुँच जायेंगे यहाँ आपको Availability का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करके इसे ऑफ़ कर देना है.
तो अब आप जान गए होंगे कि Facebook पर Online Hide कैसे करे इस तरह आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल एप के फेसबुक में ऑनलाइन होते हुए भी दूसरों ऑफलाइन दिख सकते हैं. ऑफलाइन होने पर भी आप दूसरों से चैट कर सकते है इसके साथ अपने फ्रेंड को Voice या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. आप इसमें सब कुछ कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको कोई भी नहीं देख पायेगा. ऐसे में अगर फेसबुक पर कोई काम कर रहे हैं तो आपको कोई भी मैसेज नहीं कर पायेगा. आपका Online Status Offline हो जायेगा. अगर आप वापस से ऑनलाइन होना चाहते हैं तो आपको इन्ही स्टेप को फॉलो करना है जहां भी ऑफ की बटन दिखे उसे ऑन कर देना है आप वापस Online हो जायेंगे. यहाँ हमने आपको इमेज सहित बताया है जिससे आप इसे जल्दी समझ सकते हैं उम्मीद करते हैं आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा.
इन्हें भी पढ़े –
Very Good post about facebook par online status hide kaise kare