ANI क्या है कैसे काम करती है

ANI क्या है In Hindi और यह कैसे काम करती है नहीं जानते तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप न्यूज़ देखने या पढ़ने के शौकीन है तो आपने ANI का नाम जरुर सुना होगा क्योंकि लगभग सभी जगह की न्यूज़ में आपको ANI का नाम देखने मिल जायेगा। भारत में आज भी बहुत से लोग है जिनको इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

ANI क्या है कैसे काम करती है

न्यूज़ देखने के लिए आप TV जरुर देखते होंगे भारत में AAJ Tak, ABP, India TV, NDTV, ZEE News, CNN और BBC आदि के चैनल काफी लोकप्रिय है। अगर आप इन चैनल को देखते है किसी न्यूज़ में आपको ANI नाम वाला माइक लिए रिपोर्टर जरुर देखा होगा। अब आप भी सोच रहे होंगे आखिर किसी चैनल में ANI का रिपोर्टर क्यों आता है जबकि ज्यादातर न्यूज़ में चैनल अपने नाम का माइक लिए रिपोर्टर दिखाते हैं।

ANI क्या है

आपको बता दे कि ANI एक भारतीय न्यूज़ एजेंसी है जिसकी फुलफॉर्म Asian News International है। यह देशभर की सभी भाषाओं में वीडियो न्यूज़ एकत्रित करने के मामले में काफी पॉपुलर एजेंसी है. देश का लगभग हर छोटा बड़ा न्यूज़ चैनल और अखबार इसकी सेवा लेता है। इसकी स्थापना 9 दिसंबर 1971 को प्रेम प्रकाश के द्वारा की गयी थी वर्तमान समय में संजीव प्रकाश ANI के CEO है।

ANI एक ऐसी न्यूज़ एजेंसी है हर छोटी बड़ी जगहों से न्यूज़ एकत्रित करती है इसके बाद इन न्यूज़ को यह अपने सब्सक्राइबर न्यूज़ ऑर्गेनाइजेशन जैसे अख़बार, मैगजीन, TV के न्यूज़ चैनल आदि को बेच देती है। बहुत से न्यूज़ चैनलों को हर जगह की न्यूज़ कवर करना पोसिवल नहीं होता है ऐसे में यह ANI की मदद लेती है ANI के पास काफी रिपोर्टर होते है जो लगभग हर जगह की न्यूज़ कवर करके उनकी वीडियो फुटेज TV चैनल, न्यूज़पेपर, मैगजीन आदि को उपलब्ध कराते हैं।

यह न्यूज़ एजेंसी जनरल न्यूज़, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल, बिजनेस, राजनीति, खेल और साइंस आदि की खबरों को कवर करती है। इस न्यूज़ एजेंसी की पहुंच देश के टीवी चैनल ही नहीं बल्कि यह कई विदेशी टीवी चैनल जैसे BBC, CNN और NHK आदि को भी अपनी सेवा देती है. वैसे देश में और भी एजेंसी है जो इस तरह की सेवा देती है लेकिन उन सभी में ANI काफी लोकप्रिय है आज के समय भारत के लगभग सभी न्यूज़ चैनल में आपको ANI का नाम देखने को मिल जायेगा।

ये भी पढ़े – भारत के राष्ट्रपति की सैलरी कितनी है

FAQ ANI से संबंधित

ANI किस देश की न्यूज़ एजेंसी है?

आपको बता दे कि ANI एक भारतीय न्यूज़ एजेंसी है जिसे ग्राउंड रिपोर्ट करने में महारथ हासिल है क्योंकि यह देश के लगभग सभी छोटे बड़े हिस्सों से ग्राउंड रिपोर्ट भेजती है।

ANI न्यूज़ एजेंसी का मालिक कौन है?

ANI न्यूज़ एजेंसी के मालिक और संस्थापक प्रेम प्रकाश है प्रेम प्रकाश एक भारतीय पत्रकार हैं।

ANI की स्थापना कब की गयी थी?

जैसा कि आपको पता चल गया होगा ANI एक भारतीय न्यूज़ एजेंसी है जिसकी स्थापना 9 दिसम्बर 1971 को भारतीय पत्रकार प्रेम प्रकाश द्वारा की गयी थी।

क्या ANI का कोई न्यूज़ चैनल है?

जी नहीं ANI का फिलहाल कोई टीवी चैनल नही है लेकिन इसके बाद भी आपको ANI की ग्राउंड रिपोर्टिंग की फुटेज कई टीवी चैनलों में देखने को मिल जाएगी।

ANI के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?

ANI का एक ऑफिसियल यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम ANI News है इस चैनल में वर्तमान में 1.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

Conclusion

अब आपको पता चल गया होगा ANI क्या है कैसे काम करती है इस एजेंसी का मुख्य काम न्यूज़ एकत्रित कर उन्हें TV चैनलों, अख़बार और मैगज़ीन आदि को बेचना है। बीते सालों में इस एजेंसी ने काफी तरक्की की है और आने वाले समय में यह अपना और भी विस्तार करना चाहती है। ऐसे में यह आये दिन जॉब की वैकेंसी देती रहती है यदि आपको भी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था तो आज आप भी ANI के बारे में जान गए होंगे।

इस आर्टिकल को शेयर करें

NetHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

Leave a Comment